छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हिमाचल प्रदेश को 11 करोड़ रुपये की सहायता दी है। सीएम भूपेश बघेल ने ट्विटर पर लिखा कि देवभूमि हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और भूस्खलन से आई विपदा की स्थिति में पीड़ित लोगों की मदद के लिए हम सब छत्तीसगढ़वासियों की ओर से 11 करोड़ रुपये की सहायता राशि की घोषणा करता हूं।
Trending Videos
हम सभी छत्तीसगढ़वासी हिमाचल के लोगों के साथ खड़े हैं और सामूहिक एकजुटता के साथ आपदा का सामना करेंगे तथा सामान्य स्थिति की बहाली के लिए कार्य करेंगे। हम सब ईश्वर से सबकी रक्षा की प्रार्थना करते हैं। वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पोस्ट किया- आपदा के इस कठिन समय में कांग्रेस पार्टी और सभी देशवासी देवभूमि हिमाचल की जनता के साथ खड़े हैं।