प्रेस विज्ञप्ति दिनांक:-01/09/23
आज दिनांक 01/09/23 को एस. एफ. आई. ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा :–
एस. एफ. आई. प्रगतिशील, जनवादी , वैज्ञानिक छात्र संगठन होने के साथ –साथ सामाजिक दायित्व को समझता है।
अपने सामाजिक दायित्व को समझते हुए एस एफ आई ने आपदा पीड़ितों की मदद के लिए 14 अगस्त से 31 अगस्त तक राहत अभियान चलाया।
जिसमे समरहिल में आपदा के दौरान मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए एस.डी.आर.एफ. व सेना के जवानों के साथ मिलकर मदद की गई।
ताकि फंसे हुए लोगों को जल्द से जल्द निकाला जा सके व उन्हें प्राथमिक सहायता दी जा सके ।
इस दौरान एस.एफ के साथियों ने अग्रिम पंक्ति में रहकर भरपूर सहयोग देने की कोशिश की है।
ऐसे में साथियों ने कन्या छात्रावास में आए मलबे को भी छात्रा साथियों के द्वारा हटाया गया है ।
एस एफ आई का मानना है कि इस तरह की प्राकृतिक आपदाओं में एस.एफ.आई. प्रशासन , सरकार और देश व प्रदेश की मदद करती रही है ।
और अपने इस दायित्व को समझते हुए आगे भी हमेशा अग्रिम पंक्ति में रहकर मदद करती रहेगी ।
इस 14 से 31 अगस्त के राहत अभियान के दौरान एस.एफ.आई. ने सोलन जिला के शामती में लोगो को मूलभूत सामग्री वितरित की ।
व प्रभावितों को राहत के तौर पर नकद राशि भी वितरित की गई ।
व बंद पड़े मार्गों को खोलने के लिए मार्गों से मलबा हटाने में मदद की गई ताकि मार्गों को खोलकर प्रभावित क्षेत्रों से जनसंपर्क साधा जाए व उन तक मूलभूत सुविधाओं को पहुंचाया जा सके ।
इसके अलावा शिमला जिला के शहरी क्षेत्र के कृष्णानगर व फागली में और प्रभावित लोगों को राहत सामग्री राशन , कपड़े , सैनिटरी नैपकिन, किताबें, अन्य मूलभूत सामग्री अलग अलग तिथियों पर 14 से 31 अगस्त के बीच दो बार वितरित की गई ।
और इस बीच इस आपदा में अपनी जान गवाने वाले लोगो की याद में 29 अगस्त को शिमला के रिज मैदान पर रक्त दान शिविर का आयोजन किया। जिसमें 93 यूनिट्स रक्त दान की गई ।
इस तरह आपदा से निपटने के लिए सामग्री वितरण के साथ हरसंभव सहायता करते हुए एस एफ आई ने राहत अभियान 31 अगस्त को खत्म किया ।
लेकिन आने वाले समय में भी अगर जरूरत रहेगी तो एस. एफ. आई प्रभावितों की मदद के लिए हरसंभव प्रयास करेगी ।
और इस आपदा में हुए नुकसान का जायजा लेते हुए।
एस. एफ. आई इस आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की भी मांग करती है ।
अगर केंद्र सरकार जल्द से जल्द इस आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित नहीं करती है ।
तो एस. एफ.आई . आने वाले समय में उग्र आंदोलन करेगी ।
राज्य अध्यक्ष राज्य सचिव
रमन थारटा अमित ठाकुर