हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के नाथपा में पहाड़ी दरकने से नेशनल हाईवे पांच एक बार फिर यातायात के लिए अवरुद्ध हो गया है। सोमवार देर शाम को फिर पहाड़ी दरकने से वाहनों की आवाजाही ठप है। यातायात अवरुद्ध होने से किन्नौर जिले का संपर्क कट गया है। नेशनल हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी हैं। आवाजाही बंद होने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।