उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने प्रदेश सरकार के आदेशानुसार जन योजना अभियान-2023 के तहत ग्राम पंचायत विकास योजना 2024-25 के अनुमोदन लिए ग्राम सभा की विशेष बैठकों के आयोजन की तिथियां निर्धारित कर दी हैं।
सोलन ज़िला की सभी ग्राम पंचायतों में निर्धारित तिथियों को ग्राम पंचायत विकास योजना के अनुमोदन के लिए बैठकें आयोजित होंगी।
ग्राम पचंायत विकास योजना के अनुमोदन के लिए विकास खण्ड सोलन की ग्राम पंचायत तोप की बेड़, सलोगड़ा तथा पड़ग में सम्बद्ध विभागों द्वारा प्रस्तुति देने के लिए प्रथम बैठक 04 दिसम्बर, 2023 और ग्राम पंचायत विकास योजना के अनुमोदन के लिए द्वितीय बैठक 19 दिसम्बर, 2023 को आयोजित की जाएगी। विकास खण्ड सोलन की ग्राम पंचायत सन्होल, चामत भड़ेच तथा नेरी कलां में प्रथम बैठक 05 दिसम्बर, 2023 और द्वितीय बैठक 20 दिसम्बर, 2023 को आयोजित की जाएगी।
विकास खण्ड सोलन की ग्राम पंचायत काबांकलां, ओच्छघाट तथा डांगरी में प्रथम बैठक 06 दिसम्बर, 2023 और द्वितीय बैठक 21 दिसम्बर, 2023 को आयोजित की जाएगी। ग्राम पंचायत जौणाजी तथा आंजी में प्रथम बैठक 07 दिसम्बर, 2023 और द्वितीय बैठक 22 दिसम्बर, 2023 को आयोजित की जाएगी।
विकास खण्ड सोलन की ग्राम पंचायत सेर बनेड़ा तथा कोठों में प्रथम बैठक 08 दिसम्बर, 2023 और द्वितीय बैठक 23 दिसम्बर, 2023 को आयोजित की जाएगी। ग्राम पंचायत शामती तथा कक्कड़हट्टी में प्रथम बैठक 11 दिसम्बर और द्वितीय बैठक 26 दिसम्बर, 2023 को आयोजित की जाएगी।  
विकास खण्ड सोलन की ग्राम पंचायत भारती तथा सपरून में प्रथम बैठक 12 दिसम्बर और द्वितीय बैठक 27 दिसम्बर, 2023 को आयोजित की जाएगी। ग्राम पंचायत बसाल तथा जाडली में प्रथम बैठक 13 दिसम्बर और द्वितीय बैठक 28 दिसम्बर, 2023 को आयोजित की जाएगी।  
विकास खण्ड सोलन की ग्राम पंचायत पट्टा बरौरी तथा हरिपुर में प्रथम बैठक 14 दिसम्बर और द्वितीय बैठक 29 दिसम्बर, 2023 को आयोजित की जाएगी। ग्राम पंचायत चेवा तथा बड़ोग में प्रथम बैठक 15 दिसम्बर और द्वितीय बैठक 30 दिसम्बर, 2023 को आयोजित की जाएगी। ग्राम पंचायत शडियाणा तथा भोजनगर में प्रथम बैठक 16 दिसम्बर और द्वितीय बैठक 31 दिसम्बर, 2023 को आयोजित की जाएगी।  
विकास खण्ड सोलन की ग्राम पंचायत अन्हेच तथा मशीवर में प्रथम बैठक 18 दिसम्बर, 2023 और द्वितीय बैठक 02 जनवरी, 2024 को आयोजित की जाएगी। ग्राम पंचायत बोहली तथा देवठी में प्रथम बैठक 19 दिसम्बर, 2023 और द्वितीय बैठक 03 जनवरी, 2024 को आयोजित की जाएगी।
विकास खण्ड सोलन की ग्राम पंचायत धरोट तथा जाबल जमरोट में प्रथम बैठक 20 दिसम्बर, 2023 और द्वितीय बैठक 04 जनवरी, 2024 को आयोजित की जाएगी। ग्राम पंचायत कोरों कैंथड़ी तथा नौणी मंझगांव में प्रथम बैठक 21 दिसम्बर, 2023 और द्वितीय बैठक 05 जनवरी, 2024 को आयोजित की जाएगी।
विकास खण्ड सोलन की ग्राम पंचायत सेरी तथा शमरोड़ में प्रथम बैठक 22 दिसम्बर, 2023 और द्वितीय बैठक 06 जनवरी, 2024 को आयोजित की जाएगी।
इसी विकास खण्ड की ग्राम पंचायत रणो तथा सुल्तानपुर में सम्बद्ध विभागों द्वारा प्रस्तुति देने के लिए प्रथम बैठक 23 दिसम्बर, 2023 और ग्राम पंचायत विकास पंचायत विकास योजना अनुमोदन के लिए द्वितीय बैठक 07 जनवरी, 2024 को आयोजित की जाएगी।
विकास खण्ड कण्डाघाट की ग्राम पंचायत हिन्नर तथा नगाली में सम्बद्ध विभागों द्वारा प्रस्तुति देने के लिए प्रथम बैठक 04 दिसम्बर, 2023 और ग्राम पंचायत विकास पंचायत विकास योजना अनुमोदन के लिए द्वितीय बैठक 19 दिसम्बर, 2023 को आयोजित की जाएगी। विकास खण्ड कण्डाघाट की ग्राम पंचायत चायल तथा रेहड़ में प्रथम बैठक 05 दिसम्बर और ग्राम द्वितीय बैठक 20 दिसम्बर, 2023 को आयोजित की जाएगी।
विकास खण्ड कण्डाघाट की ग्राम पंचायत बांजनी तथा सकोड़ी में प्रथम बैठक 06 दिसम्बर और द्वितीय बैठक 21 दिसम्बर, 2023 को आयोजित की जाएगी। ग्राम पंचायत धंगील तथा झाजा में प्रथम बैठक 07 दिसम्बर और द्वितीय बैठक 22 दिसम्बर, 2023 को आयोजित की जाएगी।
विकास खण्ड कण्डाघाट की ग्राम पंचायत तुन्दल तथा सैंज में प्रथम बैठक 08 दिसम्बर और द्वितीय बैठक 23 दिसम्बर, 2023 को आयोजित की जाएगी। ग्राम पंचायत मही तथा सीरिनगर में प्रथम बैठक 11 दिसम्बर और द्वितीय बैठक 26 दिसम्बर, 2023 को आयोजित की जाएगी।  
विकास खण्ड कण्डाघाट की ग्राम पंचायत क्वारग तथा वाकना में प्रथम बैठक 12 दिसम्बर और द्वितीय बैठक 27 दिसम्बर, 2023 को आयोजित की जाएगी। ग्राम पंचायत बाशा तथा बीशा में प्रथम बैठक 13 दिसम्बर और द्वितीय बैठक 28 दिसम्बर, 2023 को आयोजित की जाएगी।  
विकास खण्ड कण्डाघाट की ग्राम पंचायत कोट तथा पौधना में प्रथम बैठक 14 दिसम्बर और द्वितीय बैठक 29 दिसम्बर, 2023 को आयोजित की जाएगी। ग्राम पंचायत छावशा तथा देलगी में प्रथम बैठक 15 दिसम्बर और द्वितीय बैठक 30 दिसम्बर, 2023 को आयोजित की जाएगी।  
विकास खण्ड कण्डाघाट की ग्राम पंचायत ममलीग तथा सतड़ोल में प्रथम बैठक 16 दिसम्बर और द्वितीय बैठक 31 दिसम्बर, 2023 को आयोजित की जाएगी। ग्राम पंचायत काहला तथा सायरी में प्रथम बैठक 18 दिसम्बर, 2023 और द्वितीय बैठक 02 जनवरी, 2024 को आयोजित की जाएगी।
इसी विकास खण्ड की ग्राम पंचायत जधाणा तथा कनैर में ग्राम सभा की प्रथम बैठक 19 दिसम्बर, 2023 और ग्राम पंचायत विकास पंचायत विकास योजना अनुमोदन के लिए द्वितीय बैठक 03 जनवरी, 2024 को आयोजित की जाएगी।    
.0.