उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने प्रदेश सरकार के आदेशानुसार जन योजना अभियान-2023 के तहत ग्राम पंचायत विकास योजना 2024-25 के अनुमोदन लिए ग्राम सभा की विशेष बैठकों के आयोजन की तिथियां निर्धारित कर दी हैं।
सोलन ज़िला की सभी ग्राम पंचायतों में निर्धारित तिथियों को ग्राम पंचायत विकास योजना के अनुमोदन के लिए बैठकें आयोजित होंगी।
ग्राम पचंायत विकास योजना के अंतर्गत विकास खण्ड धर्मपुर की ग्राम पंचायत आंजी मातला, धर्मपुर तथा जाबली में सम्बद्ध विभागों द्वारा प्रस्तुति देने के लिए प्रथम बैठक 04 दिसम्बर और ग्राम पंचायत विकास पंचायत विकास योजना अनुमोदन के लिए द्वितीय बैठक 19 दिसम्बर, 2023 को आयोजित की जाएगी। विकास खण्ड धर्मपुर की ग्राम पंचायत जाडला, रौड़ी तथा कोटला में प्रथम बैठक 05 दिसम्बर और द्वितीय बैठक 20 दिसम्बर, 2023 को आयोजित की जाएगी।
विकास खण्ड धर्मपुर की ग्राम पंचायत कसौली गढ़खल, गढ़खल सनावर तथा सनवारा में प्रथम बैठक 06 दिसम्बर और द्वितीय बैठक 21 दिसम्बर, 2023 को आयोजित की जाएगी। ग्राम पंचायत चण्डी, बढलग तथा दाड़वा में प्रथम बैठक 07 दिसम्बर और द्वितीय बैठक 22 दिसम्बर, 2023 को आयोजित की जाएगी।
विकास खण्ड धर्मपुर की ग्राम पंचायत हुडं़ग तथा गुल्हाड़ी में प्रथम बैठक 08 दिसम्बर और द्वितीय बैठक 23 दिसम्बर, 2023 को आयोजित की जाएगी। ग्राम पंचायत गांगुड़ी तथा चामियां में प्रथम बैठक 09 दिसम्बर और द्वितीय बैठक 24 दिसम्बर, 2023 को आयोजित की जाएगी।
विकास खण्ड धर्मपुर की ग्राम पंचायत कृष्णगढ तथा कोट में प्रथम बैठक 10 दिसम्बर और द्वितीय बैठक 25 दिसम्बर, 2023 को आयोजित की जाएगी। ग्राम पंचायत प्राथा तथा गोयला में प्रथम बैठक 11 दिसम्बर और द्वितीय बैठक 26 दिसम्बर, 2023 को आयोजित की जाएगी।
विकास खण्ड धर्मपुर की ग्राम पंचायत कोटी नाम्ब तथा बाड़ियां में प्रथम बैठक 12 दिसम्बर और द्वितीय बैठक 27 दिसम्बर, 2023 को आयोजित की जाएगी। ग्राम पंचायत बनासर तथा टकसाल में प्रथम बैठक 13 दिसम्बर और द्वितीय बैठक 28 दिसम्बर, 2023 को आयोजित की जाएगी।
विकास खण्ड धर्मपुर की ग्राम पंचायत नरायणी तथा बरोटीवाला में प्रथम बैठक 14 दिसम्बर और द्वितीय बैठक 29 दिसम्बर, 2023 को आयोजित की जाएगी। ग्राम पंचायत भावगुड़ी तथा जंगेशू में प्रथम बैठक 15 दिसम्बर और द्वितीय बैठक 30 दिसम्बर, 2023 को आयोजित की जाएगी। ग्राम पंचायत पट्टानाली तथा बुघार कनैता में प्रथम बैठक 16 दिसम्बर और द्वितीय बैठक 31 दिसम्बर, 2023 को आयोजित की जाएगी।
विकास खण्ड धर्मपुर की ग्राम पंचायत चम्मो तथा सूरजपुर में प्रथम बैठक 17 दिसम्बर, 2023 तथा द्वितीय बैठक प्रथम जनवरी, 2024 को आयोजित की जाएगी। ग्राम पंचायत मेहलों तथा ढकरियाना में प्रथम बैठक 18 दिसम्बर, 2023 और द्वितीय बैठक 02 जनवरी, 2024 को आयोजित की जाएगी। ग्राम पंचायत गनोल तथा नालका में प्रथम बैठक 19 दिसम्बर, 2023 और द्वितीय बैठक 03 जनवरी, 2023 को आयोजित की जाएगी।
विकास खण्ड धर्मपुर की ग्राम पंचायत घड़सी तथा नाहरी में प्रथम बैठक 20 दिसम्बर, 2023 और द्वितीय बैठक 04 जनवरी, 2024 को आयोजित की जाएगी। ग्राम पंचायत मन्धाला तथा जगजीतनगर में प्रथम बैठक 21 दिसम्बर, 2023 और द्वितीय बैठक 05 जनवरी, 2024 को आयोजित की जाएगी।
विकास खण्ड धर्मपुर की ग्राम पंचायत कैन्डोल तथा मंढेसर में प्रथम बैठक 22 दिसम्बर, 2023 और द्वितीय बैठक 06 जनवरी, 2024 को आयोजित की जाएगी।
इसी विकास खण्ड की ग्राम पंचायत कालू झण्डा तथा कोटबेजा में सम्बद्ध विभागों द्वारा प्रस्तुति देने के लिए प्रथम बैठक 23 दिसम्बर, 2023 और ग्राम पंचायत विकास पंचायत विकास योजना अनुमोदन के लिए द्वितीय बैठक 07 जनवरी, 2024 को आयोजित की जाएगी।
ग्राम पंचायत विकास योजना के अंतर्गत विकास खण्ड कुनिहार की ग्राम पंचायत बेरल तथा बागा (करोग) में सम्बद्ध विभागों द्वारा प्रस्तुति देने के लिए प्रथम बैठक 04 दिसम्बर, 2023 और ग्राम पंचायत विकास पंचायत विकास योजना अनुमोदन के लिए द्वितीय बैठक 19 दिसम्बर, 2023 को आयोजित की जाएगी। विकास खण्ड कुनिहार की ग्राम पंचायत मांगल तथा नवगांव में प्रथम बैठक 05 दिसम्बर और द्वितीय बैठक 20 दिसम्बर, 2023 को आयोजित की जाएगी।
विकास खण्ड कुनिहार की ग्राम पंचायत चाखड़, कोटलु तथा पारनु में प्रथम बैठक 06 दिसम्बर और द्वितीय बैठक 21 दिसम्बर, 2023 को आयोजित की जाएगी। ग्राम पंचायत बरायली, दावटी तथा घनागुघाट में प्रथम बैठक 07 दिसम्बर और द्वितीय बैठक 22 दिसम्बर, 2023 को आयोजित की जाएगी।
विकास खण्ड कुनिहार की ग्राम पंचायत दाड़ला, सूरजपुर तथा रौड़ी में प्रथम बैठक 08 दिसम्बर औरद्वितीय बैठक 23 दिसम्बर, 2023 को आयोजित की जाएगी। ग्राम पंचायत हनुमान बड़ोग, क्यारड़ तथा धुन्धन में प्रथम बैठक 09 दिसम्बर और द्वितीय बैठक 24 दिसम्बर, 2023 को आयोजित की जाएगी।
विकास खण्ड कुनिहार की ग्राम पंचायत चंईयांधार तथा खनलग में प्रथम बैठक 10 दिसम्बर और द्वितीय बैठक 25 दिसम्बर, 2023 को आयोजित की जाएगी। ग्राम पंचायत बखालग, बसन्तपुर तथा शहरोल में प्रथम बैठक 11 दिसम्बर और द्वितीय बैठक 26 दिसम्बर, 2023 को आयोजित की जाएगी।
विकास खण्ड कुनिहार की ग्राम पंचायत बातल, देवरा तथा चम्यावल में प्रथम बैठक 12 दिसम्बर और द्वितीय बैठक 27 दिसम्बर, 2023 को आयोजित की जाएगी। ग्राम पंचायत कशलोग, सेवड़ा चण्डी तथा संघोई में प्रथम बैठक 13 दिसम्बर और द्वितीय बैठक 28 दिसम्बर, 2023 को आयोजित की जाएगी।
विकास खण्ड कुनिहार की ग्राम पंचायत ग्याणा, मांगू तथा समोग में प्रथम बैठक 14 दिसम्बर और द्वितीय बैठक 29 दिसम्बर, 2023 को आयोजित की जाएगी। ग्राम पंचायत कोटली, दधोगी तथा दानोघाट में प्रथम बैठक 15 दिसम्बर और द्वितीय बैठक 30 दिसम्बर, 2023 को आयोजित की जाएगी। ग्राम पंचायत पलानियां, पलोग तथा रोहांज जलाना में प्रथम बैठक 16 दिसम्बर और द्वितीय बैठक 31 दिसम्बर, 2023 को आयोजित की जाएगी।
विकास खण्ड कुनिहार की ग्राम पंचायत कुंहर तथा जघून में प्रथम बैठक 17 दिसम्बर, 2023 तथा द्वितीय बैठक प्रथम जनवरी, 2024 को आयोजित की जाएगी। ग्राम पंचायत कोठी, कुनिहार तथा हाटकोट में प्रथम बैठक 18 दिसम्बर, 2023 और द्वितीय बैठक 02 जनवरी, 2024 को आयोजित की जाएगी। ग्राम पंचायत बनोह खरड़हट्टी, मान तथा सरली में प्रथम बैठक 19 दिसम्बर, 2023 और द्वितीय बैठक 03 जनवरी, 2024 को आयोजित की जाएगी।
विकास खण्ड कुनिहार की ग्राम पंचायत बलेरा, मटेरनी तथा साई में प्रथम बैठक 20 दिसम्बर, 2023 और द्वितीय बैठक 04 जनवरी, 2024 को आयोजित की जाएगी। ग्राम पंचायत पट्टा, बड़ोग तथा सारमा में प्रथम बैठक 21 दिसम्बर, 2023 और द्वितीय बैठक 05 जनवरी, 2024 को आयोजित की जाएगी।
विकास खण्ड कुनिहार की ग्राम पंचायत सरयांज, दसेरन तथा सन्याड़ी मोड़ में प्रथम बैठक 22 दिसम्बर, 2023 और द्वितीय बैठक 06 जनवरी, 2024 को आयोजित की जाएगी।
इसी विकास खण्ड की ग्राम पंचायत भूमति, सानण तथा डुमैहर में सम्बद्ध विभागों द्वारा प्रस्तुति देने के लिए प्रथम बैठक 23 दिसम्बर, 2023 और ग्राम पंचायत विकास पंचायत विकास योजना अनुमोदन के लिए द्वितीय बैठक 07 जनवरी, 2024 को आयोजित की जाएगी।
.0.