मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार देर सायं नई दिल्ली में आयोजित आउटलुक ट्रैवलर अवार्ड्स-2023 समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। हिमाचल प्रदेश ने समारोह में दो प्रतिष्ठित पुरस्कार जीत कर पूरे प्रदेश को गौरवान्वित किया है। उन्होंने कांगड़ा जिले के बीड़-बिलिंग को सर्वश्रेष्ठ साहसिक पर्यटक गंतव्य स्वर्ण श्रेणी और लाहौल-स्पीति जिले के स्पीति को सर्वश्रेष्ठ इको-पर्यटन गंतव्य स्वर्ण श्रेणी में पुरस्कार जीतने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार नए पर्यटन गंतव्यों को विकसित कर, पर्यटन अधोसंरचना का सुदृढ़ीकरण कर पर्यटकों को अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान कर रही है।
उन्होंने निवेशकों से हिमाचल में पर्यटन क्षेत्र में उदारतापूर्वक निवेश करने का आह्वान करते हुए कहा कि राज्य सरकार पर्यटन परियोजनाओं को शीघ्र स्वीकृति की सुविधा प्रदान करने के अलावा सभी निवेशकों को हर संभव सहयोग प्रदान करेगी।