भारतीय सेना की ओर से शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत तकनीकी पदों के लिए आयोजित परीक्षा में सिरमौर जिले की मानवीन कौर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। अब वह चेन्नई अकादमी में ऑफिसर का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी। परीक्षा में मिली सफलता से गांव सूरजपुर समेत पूरे जिले में खुशी की लहर है। मनवीन कौर सिरमौर जिले की पहली महिला है जिसने इलेक्ट्रिकल विंग की परीक्षा में देश में दूसरा रैंक हासिल किया है।
सूरजपुर निवासी जीएस सैनी ने कहा कि पोती मानवीन ने परिवार का नाम ऊंचा किया है। मानवीन के पिता भूपेंद्र सिंह सैनी बद्दी स्थित एक कंपनी में अधिकारी हैं। मानवीन ने पांवटा स्कॉलर्स होम स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा ली। इंजीनियरिंग कॉलेज पटियाला से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की और अब चेन्नई में आर्मी ऑफिसर प्रशिक्षण अकादमी में ट्रेनिंग पूरी कर देश की सेवा करें