चंडीगढ़-मनाली फोरलेन पर मंडी और पंडोह के बीच छह मील के पास पहाड़ी फिर दरक गई। पहाड़ी से बड़ी मात्रा में बड़े-बड़े पत्थर और मलबा गिरा है। इसकी चपेट में आने से मौके पर काम कर रही जेसीबी मशीन के चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान फिरोज खान उर्फ सलीम पुत्र मोहम्मद अली निवासी गांव जरली तहसील सदर मंडी के रूप में हुई है।  भूस्खलन के बाद मशीन चालक  मलबे में दब गया। हादसा दोपहर करीब डेढ़ बजे हुआ। हादसे की सूचना मिलने के बाद एनएचएआई, केएमसी कंपनी प्रबंधन, जिला प्रशासन और पुलिस का बचाव दल मौके पर पहुंचा। इसके बाद मलबे में दबे जेसीबी चालक को बाहर निकालने के लिए अभियान चलाया गया। एसडीआरएफ की टीम भी बुलाई गई। लेकिन चालक को नहीं बचाया जा सका। वहीं,  भूस्खलन से बंद हाईवे को खुलने में छह से सात घंटे लग सकते हैं। मंडी तथा कल्लू के बीच में यात्रा करने वाले लोग बाया कटिंडी-कटौला सड़क से यात्रा करें।