हिमाचल प्रदेश में जनवरी के दौरान पड़े सूखे की भरपाई फरवरी भी नहीं कर सका। एक जनवरी से 25 फरवरी तक हिमाचल प्रदेश में सामान्य से 38 फीसदी कम बारिश रिकॉर्ड हुई है। फरवरी में अभी तक सामान्य से 14 फीसदी अधिक बादल बरसने के बावजूद भी सर्दियों के मौसम में बारिश की कमी चल रही है। इस माह कांगड़ा, ऊना और किन्नौर के अलावा प्रदेश के सभी जिलों में सामान्य से अधिक बारिश रिकॉर्ड हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि 26 फरवरी से प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की संभावना बन रही है।