हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले कई भागों में मौसम फिर बिगड़ गया है। लाहौल-स्पीति जिले के ऊंचाई वाले कुछ क्षेत्रों में सोमवार सुबह बर्फबारी दर्ज की गई। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से आज ऊंचाई वाले कुछ भागों में बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया गया है। 12 मार्च को एक और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है। इसके प्रभाव से 13 व 14 मार्च को भी कई स्थानों पर बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। 14 मार्च को उच्च पर्वतीय कुछ स्थानों पर मौसम खराब रह सकता है। 16 मार्च से मौसम साफ रहने के आसार हैं। वहीं, राजधानी शिमला व आसपास क्षेत्रों में सुबह मौसम साफ बना रहा, लेकिन दोपहर से बादल छाए हुए हैं।