हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले की भावावैली के मुसरिंग में बर्फीले तूफान की चपेट में आने से तीन मजदूरों की मौत हो गई जबकि दो घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार हिमस्खलन से पहले आए तेज
तूफान से मजदूर छिटककर दूर चले गए। हादसे में तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई और दो को चोटें आई हैं। सूचना मिलते ही कंपनी के अधिकारियों और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर शवों को कब्जे में लिया। एक घायल ने पीएचसी कटगांव में दम तोड़ दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस थाना प्रभारी भावानगर जगदीश ठाकुर और तहसीलदार भावानगर भी माके पर पहुंचे।