रणजी टीम के कप्तान रहे अनुराग ठाकुर हमीरपुर सीट पिछले चार चुनाव से जीतते हुए दमदार बैटिंग कर रहे हैं। उन्होंने 2019 में कांग्रेस के रामलाल ठाकुर को 3 लाख 99 हजार 572 मतों से हराया। वह केंद्र की मोदी कैबिनेट दो अहम मंत्रालय संभाल रहे हैं। सांसद के तौर पर अनुराग ठाकुर का रिपोर्ट कार्ड मिलाजुला है। उन्होंने वर्तमान कार्यकाल में कई नई योजनाओं की पहल की है। एक से श्रेष्ठ योजना के तहत हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में 500 के करीब शिक्षा केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों में खोले गए हैं, जहां शिक्षक बच्चों को निशुल्क पढ़ा रहे हैं। सांसद खेल महाकुंभ भाग दो, सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा योजना को भी जारी रखा है। सांसद भारत दर्शन योजना के तहत बच्चों को देश की सैर करवाने की भी पहल की है। बिलासपुर, ऊना और हमीरपुर में बड़े स्तर पर निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए। हालांकि हमीरपुर-ऊना रेलवे लाइन, बिझड़ी में केंद्रीय विद्यालय के वादे पूरे नहीं हो पाए। मंडी-हमीरपुर एनएच और शिमला मटौर फोरलेन का निर्माण पूरा नहीं हो पाया