शिमला में एक नाबालिग लड़की से दुराचार का मामला सामने आया है। न्यू शिमला पुलिस थाना में पीड़िता की माता ने लड़के के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने दुराचार और पोक्सो अधिनियम की धारा-4 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी भी नाबालिग है। पीड़िता और आरोपी दोनों स्कूल में पढ़ते हैं।
न्यू शिमला पुलिस थाना में दर्ज रिपोर्ट में पीड़ता की माता ने बताया कि नाबालिग लड़के ने उसकी बेटी के साथ शारीरिक संबंध बनाए हैं। बता दें कि बीते सप्ताह भी शिमला में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था, जिससे लोग अपनी बच्चियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि पुलिस स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाती है और खासतौर पर बच्चियों को उनके साथ होने वाली छेड़छाड़ व इस प्रकार के कृत्य के बारे में अवगत करवाती है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हर पहलू की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है और पीड़िता का मेडिकल करवाया जा रहा है।