1991 बैच के आईपीएस अधिकारी डॉ. अतुल वर्मा हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक नियुक्त किए गए हैं। बुधवार को निर्वाचन आयोग की मंजूरी के बाद राज्य सरकार की तरफ से इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई। अतुल वर्मा वर्तमान में सीआईडी प्रमुख हैं। बता दें, पुलिस विभाग में 35 वर्ष की सेवा के बाद डीजीपी संजय कुंडू मंगलवार को सेवानिवृत्त हुए थे। कुंडू की सेवानिवृत्ति के बाद सरकार ने झारखंड के रहने वाले डॉ. अतुल वर्मा को नया डीजीपी नियुक्त किया है। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की ओर से वर्मा की नियुक्ति को लेकर अधिसूचना जारी की गई।
नए डीजीपी को लेकर 3 नाम चर्चा में चल रहे थे। इनमें वर्मा के लिए 1989 बैच के एसआर ओझा, 1990 बैच के श्याम भगत नेगी शामिल थे। वरिष्ठता के मामले में आईपीएस अतुल वर्मा 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी तपन कुमार डेका, 1989 बैच के एसआर ओझा और 1990 बैच के श्याम भगत नेगी के बाद चौथे स्थान पर हैं। डेका और नेगी वर्तमान में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं, जबकि ओझा महानिदेशक (जेल) हैं।