मंडी संसदीय सीट से भाजपा की प्रत्याशी कंगना रनौत ने कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह पर भ्रष्टाचार को लेकर तीखा जुबानी हमला बोला है। कंगना ने कहा कि विक्रमादित्य सिंह के परिवार ने स्कूटरों पर सेब बेचे थे और आज वह खुद भी जमानत पर हैं। यह बात कंगना ने बल्ह विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले भंगरोटू में आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही
कंगना ने विक्रमादित्य सिंह के परिवार को पावर हंगरी परिवार की संज्ञा दी और कहा कि मंत्रीपद और अध्यक्ष पद में से इस परिवार को एक पद नैतिकता के आधार पर छोड़ देना चाहिए था, लेकिन सत्ता की भूख के कारण यह ऐसा नहीं कर पाए। भाजपा में कभी ऐसे संस्कार नहीं कि एक ही परिवार कुंडल मारकर बैठा रहे। कंगना ने इंडी गठबंधन को महाजहरीला गठबंधन बताते हुए कहा कि इस गठबंधन में एक से बढ़कर एक भ्रष्टाचारी शामिल हैं
कंगना ने सीएम सुक्खू पर भी तीखा जुबानी हमला बोला और कहा कि जयराम ठाकुर को फ्लॉप डायरेक्टर बताने वाले पहले यह जान लें कि जयराम ठाकुर ने पूरे 5 वर्षों तक स्थिर सरकार चलाई थी, लेकिन कांग्रेस की सरकार तो 15 महीनों में ही डगमगा गई। आने वाली 4 जून को कांग्रेस की फिल्म इस कद्र फ्लॉप होगी कि पर्दे से ही उतर जाएगी और केंद्र के साथ-साथ प्रदेश में भी भाजपा की सरकार बनेगी