सिरमौर पुलिस के कालाअंब थाना में तैनात हेड कांस्टेबल जसवीर का वीडियो वायरल होने के बाद लापता होने के मामले में विवाद गहराता जा रहा है। मामले में गुरुवार को हेड कांस्टेबल जसवीर के परिजन एवं ग्रामीण पांवटा साहिब क्षेत्र से जिला मुख्यालय नाहन में पहुंचे और यहां उपायुक्त सिरमौर एवं पुलिस अधीक्षक सिरमौर के कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी की। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने मामले में निष्पक्ष जांच की गुहार लगाई एवं लापता हुए जसवीर को तुरंत तलाश करने की मांग उठाई।

लापता पुलिस कर्मी की पत्नी अनीता ने कहा कि उसके पति जसवीर को एसपी सिरमौर ने दबाव बनाकर प्रताड़ित किया और डराया धमकया जिस कारण उसका पति लापता है। उन्होंने कहा कि उसके पति को सौंपे एक मामले में एसपी अपने अनुसार करवाई करवाने को बात कह रहे थे जिस कारण उसका पति बेहद परेशान था। उन्होंने कहा कि उसके पति से उक्त मामले को लेकर किसी और को दे सकते थे, लेकिन उसके पति पर इस तरह दबाव बनाना और उसे प्रताड़ित करना बेहद गलत है।