हिमाचल प्रदेश में मानसून जल्द पहुंचने का पूर्वानुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से प्रदेश में दो दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। विभाग के अनुसार राज्य के कई भागों में 1 जुलाई तक लगातार बारिश जारी रहने की संभावना है।  28 व 29 जून के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

आज भी कई स्थानों पर बारिश का पूर्वानुमान है। शिमला में भी मौसम खराब बना हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल के अनुसार 28 जून तक प्रदेश में मानसून के दस्तक देने की संभावना है। मानसून इस वर्ष सामान्य तारीख को ही हिमाचल में प्रवेश कर सकता है।