मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने मंगलवार को हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी डॉ. पुष्पिंदर वर्मा के लिए चुनावी प्रचार किया और भाजपा पर जमकर निशाना साधा। सुक्खू ने विधानसभा क्षेत्र के पाड़वी, ताल, पट्टा, काले अंब में नुक्कड़ सभाओं में जनता को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी पर पर निशाना साधते हुए जनता को धोखा देने के आरोप लगाए। उन्होंने जनता से धनबल के सहारे चुनाव लड़ने वालों के खिलाफ जनमत देने का आह्वान किया। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश व प्रदेश में पहला मामला है, जब किसी निर्दलीय ने विधायक पद से इस्तीफा देकर फिर से चुनाव लड़ने का फैसला लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि जनता को धोखा देकर भाजपा प्रत्याशी ने केवल अपने नाम पर 135 करोड़ के टेंडर लेकर खुद की आर्थिकी को बढ़ावा देने का काम किया और जनता के कार्यों को लेकर कभी भी उनसे मुलाकात नहीं की । मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी ने सरकार को अस्थिर करने का काम किया है, जिसके खिलाफ मामला भी दर्ज हुआ है । उन्होंने कहा कि जनता को उनसे पूछना चाहिए कि क्यों उन्होंने इस कदम को उठाया 

कहा कि यह उपचुनाव भाजपा ने जनता पर थोपा, क्योंकि आपने निर्दलीय विधायक को 5 साल के लिए चुनकर भेजा था। निर्दलीय ने 14 महीने में ही इस्तीफा क्यों दिया, क्योंकि ईमान बेचने के बाद उस पर इस्तीफा देने के लिए भाजपा का दबाव था। कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी डॉ. पुष्पिंदर वर्मा ने कहा कि  मुख्यमंत्री ने न सिर्फ पार्टी के वायदे पूरा करने का काम किया बल्कि सभी का सर्वांगीण विकास करने के लिए काम किया है । इस मौके पर कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी डॉ. पुष्पिंदर वर्मा, तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी, विधायक सुरेश कुमार, सुजानपुर के विधायक रंजीत राणा, केसीसीबी के चेयरमैन कुलदीप पठानिया सहित अन्य नेता मौजूद रहे