संजौली के चलौंठी क्षेत्र में रविवार रात पूर्व महापौर सत्या कौंडल के बेटे की कार से शराब पकड़ने के मामले को भाजपा ने साजिश करार दिया है। इस मामले पर पूर्व महापौर सत्या कौंडल सोमवार को मीडिया के सामने आई और कांग्रेस पर उनके खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया। पूर्व महापौर ने कहा कि लंबीधार में रहने वाली उनकी भतीजी रविवार शाम उनके संजौली स्थित घर आई थी। रात 9:00 बजे बेटा भतीजी को अपनी गाड़ी में छोड़ने लंबीधार गया
आरोप लगाया कि वापस लौटते वक्त चलौंठी के पास कांग्रेस के पटके डाले कुछ युवकों ने गाड़ी रोक दी। युवकों ने उनके बेटे के साथ बहसबाजी और मारपीट की। साथ ही शराब की बोतलें गाड़ी में डाल दी। बाद में पुलिस बुलाकर झूठा केस बनाया गया। संजौली चौकी में उनके बेटे को चार घंटे तक बेवजह बिठाया गया। कहा कि उनके बेटे की शिकायत पर पुलिस ने मामला तक दर्ज नहीं किया। अब पुलिस अधीक्षक को इसकी शिकायत दी है। पूर्व मेयर ने मुख्यमंत्री से उनके बेटे को सुरक्षा देने की मांग की है।
पूर्व मेयर मीडिया के सामने आकर फूट फूटकर रोने लगी। इसके कई वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं।