विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच तीखी बहस के बाद आईपीएल एक बार फिर विवादों में आ गया है। हालांकि, यह पहला मौका नहीं है, जब यह टूर्नामेंट विवादों में आया है। इससे पहले भी कई बार आईपीएल विवादों में रहा है। आईपीएल की देर रात तक चलने वाली पार्टियां हों या मैच फिक्सिंग का मामला हो। यह टूर्नामेंट हमेशा ही विवादों से जुड़ा रहा है। यहां हम आईपीएल के 10 बड़े विवादों के बारे में बता रहे हैं।
आईपीएल 2023 में लखनऊ और बैंगलोर के मैच में गौतम गंभीर और विराट कोहली आपस में भिड़ गए। दरअसल पहले विराट कोहली और लखनऊ के खिलाड़ी नवीन उल हक के बीच बहस हुई थी और काइल मेयर्स कोहली को शांत करा रहे थे। तभी गंभीर आए और मेयर्स को विराट से दूर ले गए। इसके साथ ही उन्होंने कुछ कहा और फिर 2013 की तरह दोनों खिलाड़ियों के बीच तीखी बहस हुई। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने बीच-बचाव कर कोहली-गंभीर को अलग किया
आईपीएल के पहले सीजन में एस श्रीसंत और हरभजन के बीच हुई कहा-सुनी को शायद ही कोई क्रिकेट फैन भूल पाया हो। किंग्स इलेवन पंजाब के तेज गेंदबाज श्रीसंत को मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी हरभजन सिंह ने मैदान पर ही तमाचा जड़ दिया था। इसके लिए उन्हें 11 मैचों से बैन किया गया था