पर्यटन नगरी कुल्लू-मनाली से उत्तराखंड की राजधानी देहरादून अब चंद घंटों में पहुंचेंगे। दोनों पहाड़ी राज्यों के बीच मंगलवार से सीधी उड़ान शुरू हो गई है। विमानन कंपनी एलाइंस एअर का 72 सीटर विमान ने कुल्लू से देहरादून के लिए सीधी उड़ान भरी। खास बात यह है कि फ्लाइट शुरू होने पर कुल्लू के भुंतर एयरपोर्ट पर विमान को वाटर कैनन सैल्यूट दिया गया। भुंतर हवाई अड्डे पर विमान के उड़ान भरने से पहले दोनों तरफ से पानी की बौछारों से इसका स्वागत किया गया। इसके बाद विमान ने देहरादून के लिए उड़ान भरी। पहली उड़ान में  कुल्लू से देहरादून के लिए 13 यात्रियों और देहरादून से कुल्लू के लिए 46 लोगों ने यात्रा कर इस सफर को यादगार बनाया और इस एतिहासिक लम्हें के गवाह भी बने। 

18 जून मंगलवार को पहली फ्लाइट कुल्लू से सुबह 8:25 बजे टेकऑफ कर 9:35 बजे देहरादून के जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर लैंड की। इसी विमान देहरादून से सुबह 10 बजे कुल्लू के लिए उड़ान भरी। एक घंटा 20 मिनट में विमान कुल्लू एयरपोर्ट पर पहुंचा।