हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी पांच मई तक ऑनलाइन माध्यम से पंजीकरण करवा सकते हैं। सीयूईटी-2023-24 में मिलने वाले इस प्रवेश के लिए अभ्यर्थी 28 स्नातकोतर, 14 स्नातकोतर डिप्लोमा और 5 सर्टिफिकेट कोर्सों में प्रवेश पाने के लिए अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए स्नातकोतर, स्नातकोतर डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स अध्ययन कार्यक्रमों में प्रवेश लेने के लिए अभ्यर्थी पांच मई तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले आवेदन की तिथि को 19 अप्रैल तक रखा गया था, लेकिन छात्रों की सुविधा के लिए इसे पांच मई तक बढ़ाया गया है।
सीयूईटी के जरिये हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय में अभ्यर्थी 28 स्नातकोतर, 14 स्नातकोतर डिप्लोमा और 5 सर्टिफिकेट कोर्सों में प्रवेश पाने के लिए अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। वहीं पांच मई को ही अभ्यर्थियों के पास रात 11.50 बजे तक फीस जमा करवाने का समय रहेगा, जबकि अपने दस्तावेजों को अगर कोई त्रृटि होती है तो उसे दुरुस्त करने के लिए छह से आठ मई तक का समय अभ्यर्थियों को दिया गया है। वहीं कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी-2023-24) पांच से 12 जून तक होगा। प्रवेश संबंधी इस सूचना को सीयू प्रशासन ने वेबसाइट पर भी अपलोड किया है। जहां से अभ्यर्थी अपना पंजीकरण करवाने के लिए अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं