हिमाचल के राशनकार्ड उपभोक्ताओं को सरसों तेल कम दाम में देने की तैयारी है। मार्केट में तेल के दामों में कमी आई है। ऐसे में खाद्य आपूर्ति निगम अप्रैल में ही नया टेंडर करने की तैयारी में है। निगम का मानना है कि जिस तरह से तेल के दामों में कमी आई है, इससे तेल के दाम 15 रुपये तक कम होने की संभावना है। प्रदेश सरकार हिमाचल के राशनकार्ड उपभोक्ताओं को 142 रुपये में एक लीटर सरसों तेल उपलब्ध करवा रही है।
मार्केट में तेल 130 से लेकर 167 रुपये तक मिल रहा है। मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार नरेश चौहान ने बताया कि मार्केट ऊपर-नीचे होती रहती है। तेल के दाम गिरने से उपभोक्ताओं को और भी सस्ता तेल उपलब्ध होगा। उल्लेखनीय है कि हिमाचल में 19.50 लाख राशनकार्ड परिवार हैं। प्रदेश सरकार की ओर से उपभोक्ताओं को चार में से तीन दालें (मलका, माश, मंगू और दाल चना), दो लीटर तेल (रिफांइड और सरसों), चीनी, एक किलो नमक सब्सिडी पर दे रही है जबकि आटा और चावल केंद्र सरकार सब्सिडी पर मुहैया करवा रही है।