हिमाचल प्रदेश में समोसे पर सियासत रुकने का नाम नहीं ले रही है। विपक्ष समोसे पर जांच के नाम पर सरकार को घेरने का प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को भाजयुमो ने शिमला में समोसा रैली निकालते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और लोगों को समोसे भी बांटे। उधर, प्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस का कहना है कि विपक्ष के पास सरकार के खिलाफ कोई मुद्दा नहीं है। इस मामले को राजनीतिक रंग देने के लिए बचकाना और बेतुकी बातें कर लोगों को भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है।
शिमला के शेरे पंजाब के पास पौने 12 बजे के करीब कार्यकर्ता भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष तिलक राज की अध्यक्षता में इकट्ठा हुए। इन कार्यकर्ताओं ने शेरे पंजाब से लोअर बाजार तक रैली निकाली। वहीं रैली में मुख्यमंत्री सुक्खू के पोस्टर को समोसे दिखाकर समोसे जांच की प्रक्रिया पर सवाल उठाए। भाजयुमो अध्यक्ष ने कहा कि समोसे की सीआईडी जांच ने पूरे देश में हिमाचल का मजाक बना दिया है। कहा कि प्रदेश सरकार समोसे की जांच की जगह प्रदेश के विकासात्मक मुद्दों पर ध्यान दे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवा नौकरियों का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री को समोसे के गायब होने की चिंता सता रही है। भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने लोगों को समोसे भी बांटे।